इटावा(ब्यूरो) शहर मे गोवंश के हालात बहुत खराब हैं और शहर की सड़कों पर तथा नगरपालिका के कूड़ा घरों के आसपास बीमार तथा घायल गौवंश का तांता लग गया है। यह बताते हुए शहर कांग्रेस कमेटी इटावा के अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि जिस प्रकार चारे के अभाव में छुट्टा गोवंश सड़कों पर मारे मारे घूम रहे हैं उससे सरकार के मौखिक गौ प्रेम की पोल खुल रही जहां एक ओर सरकार गौ भक्ति एवं गौ रक्षा के तमाम झूठे दावे कर रही है और हर जगह गौशाला बनाए जाने के दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ शहर में छुट्टा गोवंश चारे के अभाव में मारा मारा घूम रहा है और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहा है। गौशाला के नाम पर करोड़ों रुपया गबन किया जा रहा है। पल्लव दुबे ने कहा कि प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद इटावा द्वारा एक सप्ताह के अंदर इन गौवंशों को गौशाला नहीं भिजवाया जाता है तो आवारा गौवंशों को शहर काँग्रेस कमेटी डी.एम. इटावा की कचहरी स्थित उनके कार्यालय की चौखट में बांधने का कार्य करेगी।
जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News