Breaking News

अस्ताना कलंदरिया मस्जिद पर हुई नमाज*

*पांच लोगों ने नमाज पढ़कर किया पालन*

*ईदुल अजहा पर अमन चैन की दुआ मांगी*

*कोंच(जालौन)* प्रसिद्ध अस्ताना कलन्द रिया मस्जिद सागर तालाब पर ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की गई गाइडलाइन का पालन करते हुये पांच लोग ही मौजूद रहे ईद अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष रिजवान मंसूरी  उर्फ छोटू टाईगर ने ईद की नमाज़ अदा की और अमन चैन एव कोरोना ख़त्म के लिए दुआ मांगी यह ईद आपके लिए खुशियां ,कामयाबीयां, तरक्की,खुशहाली ,बुलंदी अमन चैन लेकर आए इन्ही नेक ख्वाहिशात के साथ आपको आपके परिवार और साथियों को त्याग,बलिदान,समर्पण,आपसी भाइचारे की बधाई इस अवसर पर हाजी आरिफ अली शाह अता उल्ला खान गौरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …