*जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष टूटी हड्डियां।*

महराजगंज- बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विशुनपुर अदरौना में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष ।
आपको बता दें कि ताजा मामला बीते शनिवार के दिन में लगभग 2:00 बजे का है पीड़ित इशरावती पत्नी राम सूरत बृजमनगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ीता रामसुरत का कहना है कि रामसेवक पुत्र पलटू, सोहन पुत्र महेश, रामफल पुत्र महेश, जोगिंदर पुत्र रामसेवक, महेन्द्र पुत्र रामसेवक, बंशीधर पुत्र सदाबृक्ष, सुरेंद्र पुत्र रामसेवक, धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक, अखिलेश पुत्र लल्ला, सोनू पुत्र लाला और अज्ञात 20 व्यक्तियों को लेकर गाली गलौज करते हुए मेरे ऊपर धावा बोल दिया जिससे हम तीनो भाई बुरी तरीके से घायल हो गए हैं और हमारी हड्डियां भी टूट गई हैं आप देख सकते हैं कि सर भी फटा हुआ है किसी तरीके से जान बची है साहब तहरीर देने के 3 दिन हो गए पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। पुलिस आती है सायरन बजाकर चली जाती है पीड़िता ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि रामफल बहुत रसूखदार व्यक्ति है जिसे राजनेताओं का समर्थन भी प्राप्त है जिस कारण पुलिस हमारी सुन नहीं रही है जिसकी शिकायत मैंने महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से भी किया है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है मुलाहिजा करवाकर कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

*फरेंदा तहसील प्रभारी सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …