मिठौरा,महराजगंज। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मिठौरा में रविवार को मिठौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ0 श्याम बाबू के नेतृत्व में डॉ0 श्रीप्रकाश पटेल व उनकी टीम ने सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक कोबिड-19 की जाँच किया। जाँच कैम्प लगने के बाद दोपहर 12:00 बजे तक मात्र 20 व्यक्तियों का ही जाँच हुआ था । तभी निरीक्षण पर पहुँचे निचलौल एसडीएम राम सजीवन मौर्य एवं सिंदुरिया थाना अध्यक्ष जय शंकर मिश्रा ने रास्ते से आ जा रहे ग्रामसभा एवं अन्य जगहों के लोगो को अपने स्टॉफ के सहायता से बुला कर कोबिड-19 की जाँच कराया गया। डर से कितने व्यक्ति जाँच नही कराए।
मिठौरा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी श्यामा बाबू ने बताया कि कुल 101 व्यक्तियों का कोविड-19 की जाँच हुई। जिसमें कुल पाँच ब्यक्ति पॉजिटिव मिले। जो 2 व्यक्ति मिठौरा, 1 व्यक्ति सोनिया बरवा, 1 व्यक्ति गनेशपुर एवं 1 व्यक्ति दरहटा का है। जिन्हें कल हमारी टीम उनके घर पहुंचे कर घर में ही आइसोलेट किया जाएगा।