*वृद्ध दम्पति को शातिर ने हथियाए 11 लाख 35000 रुपये*

 

यूपी के जनपद महाराजगंज में पनियरा
थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पनियरा की एक बुजुर्ग दंपति के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है बुजुर्ग दंपति ने कुछ दबंग लोगों पर आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की हैआपको बता दें बुजुर्ग दंपति का नाम जुम राती पुत्र घूरे तथा सरून निशा पत्नी जुमारती पनियारा टोला बरगदवा के निवासी हैं जिन्होंने शिकायत पत्र में लिखा है कि हमारी उम्र 70 वर्ष और 65 वर्ष है और अक्सर तबीयत खराब रहती है हमारा कोई संतान नहीं है जिसके कारण हम अपना कुछ जमीन पनियरा के निवासी गोविंद के हाथों 11 लाख ₹35000 हजार रुपए में बेचा था जो पैसा उन्होंने 500000 हमारे खाते में जमा किया था और शेष ₹635000 हमारे कहने पर पनियरा के नूर आलम को दिया था नूर आलम ने हम से पैसे उधार मांगा था और जब हम नूर आलम से पैसा अपना वापस मांगने गए तो नूर आलम ने कहा कि मै आपके खाते में पैसा जमा करवा दूंगा जिसके लिए आपके खाते में केवाईसी करवाना पड़ेगा जिसके लिए हम हमें बैंक बुलवाकर जबरन अंगूठा लगवा कर हमारे खाते से ₹500000 भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया और हमारा पैसा नहीं दिया कुछ दिनों बाद जब हमें पता चला कि हमारे खाते में पैसा नहीं है तो हमने चेक करवाया तो पता चला कि नूरा आलम ने धोखे से हमारे खाते से पैसा अपने खाते में निकाल लिया है और पुराना ₹635000 भी देने में टालमटोल करता रहा जब हम अपने पैसे को गांव के लोगों के साथ मांगने गए तो उसने पैसा देने से मना कर दिया और बोला कि मैं नहीं जानता तुम्हारे पैसे को ।
उपरोक्त मामले को लेकर बुजुर्ग दंपति ने पनियारा थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज और डीआईजी गोरखपुर को भी शिकायती पत्र दिया है और न्याय की मांग की है।

पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …