फरेन्दा पुलिस द्वारा 08 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*

एस पी न्यूस सवांदतता (महराजगंज):- अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना फरेन्दा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अलग-अलग मुकदमों के वांछित 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालन न्यायालय किया गया ।
*अभियुक्त का नाम पता*
1. लक्ष्मण उर्फ सिपाही यादव पुत्र रामबली यादव उम्र 45 वर्ष दूसरा
2. शत्रुघ्न उर्फ कल्लू यादव पुत्र रामबली यादव उम्र 40 वर्ष तीसरा
3. श्रवण यादव पुत्र परमेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी प्रशांत थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
4. सिकद्दर उर्फ नरेंद्र पुत्र राधेश्याम निवासी महादेवा बुजुर्ग थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
5. बलराम प्रजापति पुत्र संतराम प्रजापति निवासी गणेशपुर थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
6. जगदीश उर्फ बुजुर्ग पुत्र लालू लोहार निवासी मिल गेट कस्बा फरेंदा थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज
7. इनामुल हक उर्फ पोलो पुत्र मुलाजिम नि0 निरनाम पूर्वी टोला तिलकहना थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज 8. आलम पुत्र नासीर नि0 निरनाम पूर्वी टोला तिलकहना थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज

सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …