कोतवाली पुलिस ने दहेज मामले मे तीन लोगो को पकड़ा

*कोंच(जालौन)* कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही मंडी चौकी के प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा सिपाही खरेंद सिंह सिपाही विकास कुमार यादव सिपाही अजय कुमार यादव आदि ने ग्राम चमरसेना से तीन लोगों को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफल ता प्राप्त की है मिली जानकारी में पकड़े गये तीन लोगों में रिंकू उर्फ़ रामशंकर अहिरवार पुत्र अजुद्दी व अजुद्दी पुत्र डरू और श्री मती सुखदेवी उर्फ सुखदेही पत्नी अजुद्दी अहिरबार निवासी ग्राम चमरसेना है जो मुकदमा 498 ए और 304 बी के बांछित अभियुक्त है जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही सुबह 12 बजे के आस पास एट तिराहै कि पास से मुकदमा धारा 376 ड़ी के नामजद मुलजिम को कोतबाली पुलिस पकड़ने में कामयाब रही पकड़े गये मुलजिम ने अपना नाम नन्दू उर्फ नरेंद पुत्र इंदपाल सिंह निबासी ग्राम लुधपुरा विधूना जनपद औरेया है उसे जेल भेज दिया है।

जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …