*कोंच(जालौन)* एस डी एम अशोक कुमार वर्मा को बुधवार को पत्र देकर अबगत कराते हुये रफीक पुत्र बजीर व इशहाक पुत्र बजीर निवासी मुहल्ला आजाद नगर कोंच ने बताया है कि प्रार्थी की आराजी मोजा बदनपुरा में स्थित है जिसमे प्रार्थी सहखाते दार संक्रमणीय भूमिधर मालिक है चूंकि उक्त खेत के सभी खातेदारों द्वारा अपने हिस्से पर काबिज होकर काश्त की जाती रही है प्रार्थी ने उक्त आराजी के सम्बंध में एक बंटबारे का मुकदमा प्रस्तुत किया है जिसमे आपके न्यायलय में अगली तारीख नियत है परंतु भूमि में सह खाते दार मुन्ना रसीद अजमेरी पुत्र गन कादर व कासिम पुत्र बजीर द्वारा अपनी अपनी फसल मटर आदि की काट ली गई है तथा प्रार्थी के हिस्से में गेहूं की फसल थी वह भी प्रार्थी काटने गया तो प्रार्थी को गेहूं की फसल काटने से पुलिस द्वारा मना कर दिया गया पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है इस पर एसड़ीएम ने राजस्व निरीक्षक कोंच एस एच ओ कोंच को आदेशित किया है कि मामले की जांच कर समाधान कराये और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिला संवाददाता जालौन पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News