पनियरा मे संचालित ज्योतिमा हास्पिटल द्वारा संचालित मछलीगाव के अवैध हॉस्पिटल की लापरवाही ने जच्चा-बच्चा की ली जान-

पनियरा(महराजगंज),कैम्पियरगंज। – मछली गांव में खजुरिया रोड पर स्थित एस राज हॉस्पिटल में मछलीगांव के बरमपुर टोले से रीना को कल रात्रि में डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था जो रात में करीब 1:00 बजे हॉस्पिटल में ही मृत हो गई और बच्चा भी मृत हो गया। हॉस्पिटल चला रहे संचालक ने लोगों को बरगला कर यह कहा कि आप लोग मरीज को लेकर कैम्पियरगंज जाइए हालत ज्यादा खराब है। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों यहीं मर गए थे परंतु फिर भी उसे एक प्राइवेट गाड़ी से कैम्पियरगंज भेजा गया । जहां डॉक्टर ने पहले ही मृत होने की बात कह कर घर ले जाने को कहा ।आपको बता दें कि यह हॉस्पिटल पहले पनियरा में स्थित ज्योतिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर शिव मंदिर के पीछे चलाते थे परंतु जब वहां डॉक्टर अपना हॉस्पिटल ज्योतिमां के नाम से पनियरा में खोल लिए और उसी की आड़ में हॉस्पिटल अभी संचालित हो रहा था ।
और इसके संचालक खुद को एमबीबीएस और सर्जन समझते हुए सभी तरह के ऑपरेशन और परामर्श देना शुरू कर दिए । और बिना किसी मेडिकल डिग्री के हास्पिटल का संचालन जारी रखा ।
आपको यह भी बता दें कि मृतका रीना पत्नी फेरई की शादी ताल बंजरहा में हुई थी और उसके दो और भी बच्चे हैं । जो इस हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से अब अनाथ हो गए । उन दोनों बच्चों की परवरिश की सारी जिम्मेदारी अब पिता पर आन पड़ी है।
मृतका मछलीगांव में बरमपुर टोले के निवासी रामनैन की पुत्री है जो डिलीवरी के लिए यहां पर रह रही थी । चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अगर अच्छे और प्रशिक्षित डॉक्टर होते तो शायद आज दो बच्चे अनाथ नहीं होते, और जन्म से पहले ही नवजात नहीं मरता, न हीं एक बाप की जच्चा बेटी ही मरती । लोगों ने प्रशासन से अवैध संचालित हॉस्पिटल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिनमें अरुण मिश्रा ,राजकुमार यादव, रमेश यादव ,बल्लभ पासवान, श्याम सुंदर यादव, रामनैन यादव ,बी एन चौरसिया आदि ।और जब इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज नितेश सिंह के साथ हरीश चंद्र पांडे हीरालाल यादव  मौकेे पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

पनियरा संवाददाता-राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

खेसराहा शीतलपुर में नहीं हुआ अभी तक कोई जांच, कमीशन का खेल

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार …