*सेमरा में नही मनेगा उर्स, कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने लगाई रोक*

मिठौरा, महराजगंज-
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश विवादित रास्ते से दोनों पक्ष का आवागमन रोकने के क्रम में उर्स को नही मनाने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा कि त्योहार सभी का होता हैं। हमें आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। विवादित रास्ते के संबंध में हाइकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध हैं। उर्स के मौके पर बाहरी लोगों का आना होगा, ऐसी स्थिति में विवादित रास्ते से आवागमन संभव नही होगा। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, एसडीएम निचलौल रामसजीवन मौर्या, सीओ सदर राजू कुमार साव ने कहा कि त्योहार मनाने से कोई रोक नही है लेकिन इस विवादित रास्ते से कोई आवागमन नही होगा।
इस अवसर पर चिउटहां चौकी प्रभारी दिनेश कुमार, दुर्गेश कुमार वैश्य, गिरिजेश यादव, बलवंत गुप्ता, संतोष गुप्ता, राजेश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, रिजवान, अलीजान, नुरुल हसन, दिलीप गुप्ता, दिनेश तिवारी, आदि मौजूद रहे।

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …