निचलौल(महराजगंज)निचलौल बिधुत उपखंड अंतर्गत वन ग्राम वनटांगिया कम्पात संख्या 26 27 व 28 में कैम्प लगाकर बिजली बिल सुधार किया गया ।साथ ही बाकी बिल को जमा कराया गया।एसडीओ उपेंद्र नाथ चौरसिया ने बताया कि शासन के मंसारूप वह बार बार मिल रही शिकायतों को देखते हुए वनटांगिया कम्पार्ट संख्या 26 27 वह 28 में बिजली बिल सुधार कैम्प लगाया गया जहाँ लोगो के बिजली बिल जमा करने बिल नही मिलना साथ ही अधिक बिल आने जैसी कई शिकायते मिली जिसकी तत्काल निस्तार किया गया जिसके बाद उपभोक्ता के सौ दो सौ लोगो का बिल सही हुवा साथ ही 12000 रुपया जमा किया गया और जितना ख़राब मीटर था सबका घर घर जा कर ले चेक किया गया और जो खराब था उसको नया लगाया गया है ताकि उपभोक्ता परेसान न हो । इस दौरान अवसर अभियतना विजय गौर भी मैजूद रहे ।
सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट निचलौल से
Star Public News Online Latest News