*असहायो की मदद करना है पुनीत कार्य : महेंद्र पाल सिंह*


सौरभ पाण्डेय

भटहट:- क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के मोहम्मदपुर टोला में शनिवार को वृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कन्हैया लाल साहनी द्वारा अपनी माता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था । विधायक ने कहा कि समाज में गरीबों व असहायों की मदद करना अत्यंत पुनीत कार्य है । ऐसे सामाजिक कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । जन्मदिन, पुण्यतिथि जैसे अवसरों पर गरीबों को भोजन कराना , वस्त्र दान करना काफी सराहनीय कार्य है। इससे पहले सभी आगंतुकों कन्हैया लाल साहनी की माता जी स्वर्गीय कैलाशी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार , हियुवा महामंत्री सुधीर सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक निषाद , धर्मेंद्र कुमार मिश्र , दिनेश दुबे , जवाहिर चौहान , विजेंद्र जयसवाल , राजेंद्र कुमार निषाद , अनिल कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।

Check Also

सड़क हादसा:अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो गिरे, एक गंभीर

🔊 Listen to this   सिंदुरिया(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र सिंदुरिया सिसवा मार्ग पर हरिहरपुर तीन पुलिवा …