महराजगंज – राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा में महात्वाकांक्षी जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आज दिनांक- 05-02- 2021 दिन शुक्रवार को किया गया । जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 40 वरिष्ठ व 50 कनिष्ठ वर्ग के होनहार छात्र / छात्राओं ने अपने प्रदर्शनी मॉडल के साथ प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुँचे पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों के अद्भूत व बहुआयामी मॉडल को सराहा तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी दी।
निर्णायक मंडल द्वारा वरिष्ठ वर्ग में कुमारी सपना वर्मा को प्रथम द्वितीय स्थान शकील अहमद व तृतीय स्थान पर ।
संयुक्त रूप से डॉक्टर आरके इण्टर कालेज पचरुखिया के अजीत व गणेश शंकर स्मारक के साजिद खान विजेता रहे ।
वही जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान महाराजगंज के अरुण बर्मा द्वितीय स्थान पनियरा इंटर कॉलेज के सूरज व तृतीय स्थान दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भिटौली के प्रतीक चौबे को प्राप्त हुआ इसके अतिरिक्त जूनियर व सीनियर वर्ग में पांच-पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस कार्यक्रम के को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार सिंह ,श्री मनोज गौड़ ,श्री दिनेश गुप्त, श्री अजय मिश्र, श्री अशोक द्विवेदी,श्री देवव्रत दुबे, दिलीप चंद्र शुक्ला आदि शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने अपना अमूल्य योगदान दिया।
पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट