*निचलौल के संजीवनी हास्पिटल में कुछ दबंगो ने किया तोड़ फोड़, मारपीट में 6 लोग हुए घायल*

निचलौल,महराजगंज। निचलौल रोड चिउटहा मार्ग स्थित निजी हास्पिटल में कुछ मनबढ़ों ने हाकी औऱ हथियार से हमला बोल दिया इस प्रकार अस्पताल के 6 कर्मचारी घायल हो गये है वही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ फोड़ कर डीवीडी  साथ ले गए है इस मामले को पुलिस को पता चलते ही छानबीन कर रही है डॉ विरस्पति पटेल ने बताया के स्वयं नागेन्द्र पटेल स्टाप सोनम चौधरी निशा भारती भोलेनाथ प्रजापति करन यादव आदि घायल हो गये है

सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट निचलौल से

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …