*मानव तस्करी रोकने की मासिक बैठक सम्पन्न*

महराजगंजः-ठूठीबारी कोतवाली में शुक्रवार को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा, निचलौल के नेतृत्व में मानव तस्करी रोकने हेतु कोर कमेटी की मासिक बैठक सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता श्री बिरेंद्र सिंह उप निरीक्षक कोतवाली ठूठीबारी ने किया।
बैठक में मानव तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीण के साथ,बिधालयो में बच्चों एवं अध्यापकों के साथ नियमित जन-जागरूकता कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए जोखिम महिलाएं बच्चें को सशक्त किया जाय एवं उनके उद्धार के लिए कार्य किया जायेगा और साइबर क्राइम पर विशेष रूप से बॉर्डर के गांवों में बच्चों को जागरूक किया जाएगा।इस प्रकार के बैठक नियमित रूप से सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ होना सुनिश्चित करते हुए मानव तस्करी निषेध हेतु( एस ओ पी ) मानक संचालन प्रणाली पर भी चर्चा हुई  बाल श्रम, बाल विवाह , केस फालोअप एवं टोल फ्री नंबर 1098,1903,181,1090,1076,112, एवं दस्तावेजीकरण पर भी वार्तालाप हुई। बैठक में यह भी चर्चा किया गया कि यदि गांव में अपरिचित व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान महोदय या सम्बंधित विभागों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दिया जाना अपेक्षित है। एवं स्थानीय लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी पर बिस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।अन्त में निर्णय लिया गया कि इस कोर कमेटी की बैठक प्रतिमाह करके मानव तस्करी रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा। बैठक में इक्सपेक्टर एस एस बी ठूठीबारी के श्री टी0,चोसियाल ,कस्टम विभाग के प्रभारी श्री आषुतोष, थाना ठूठीबारी के बाल कल्याण अधिकारी श्री रोहित,ब्यापार मण्डल के प्रतिनिधि श्री भवन प्रसाद, होप एण्ड हेल्प के प्रदेश अध्यक्ष श्री आषुतोष रौनियार, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल स्वरक्षा कार्यक्रम के इण्टरवेसन आफिसर श्रवण कुमार, अभिलाष भार्गव, परशुराम, प्लान इण्डिया से विशाल बर्नवाल,निशी, शुभ अवसर ग्राम नेपाल के निजामुद्दीन,माइती नेपाल के एलीसा श्रैष्ठ, आफन्त नेपाल के रीतू, रंजीता,आशिष नेपाल के एलीसा, महिला पुलिस कांस्टेबल किरन यादव, पूजा पटेल की सरहनीय उपस्थिति रही।

संवददाता महेश रौनियार कि रिपोर्ट
ठूठीबारी

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …