
कुशीनगर(धनंजय पांडेय) जनपद कसया थाना अंतर्गत ग्राम रामनगर मे पूर्व की घटना ईदगाह में क्रिकेट देखने गए मुकेश गोंड को कुछ मुस्लिमो ने यह कह कर पीटना प्रारंभ कर दिया कि यहां हिंदू समाज के लोगो का आना वर्जित है बात जब परिवार तक पहुंचा तो पूछ ताछ के दौरान मुकेश के परिवार पर भी जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमे राकेश गोंड का जबड़ा टूट गया और स्थानीय चिकित्सालय से गोरखपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां आईसीयू में रख इलाज करना पड़ा इस दौरान FIR दर्ज हुआ जिसमे 16 लोग नामजद किए गए किन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा 20 दिनों तक गिरफ्तारी नहीं की गई।
पीड़ित परिवार को जब प्रशासनिक मदद से निराशा होने लगी और अपराधिक कृत किए लोगो द्वारा निरन्तर धमकी भरी बाते सुने तो परशुराम सेना प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव शत्रुधन पाण्डेय तक अपनी बात पहुचाई जिसके बाद शत्रुधन पाण्डेय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और कसया CO से वार्ता कर उचित कार्यवाही की बात कही, जिसपर कसया CO ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
Star Public News Online Latest News