निचलौल(महराजगंज):- निचलौल विकासखंड परिषद में विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया इस मेले के माध्यम से किसानों को उपयोगी तरीके समझाया और बताए गए कि किस प्रकार से किसान कम पूंजी और कम लागत में अपनी फसल से अच्छा लाभ कमा सके इस मेले के माध्यम से कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजगंज जिले के जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार मौजूद रहे ।
निचलौल से- सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News