*स्कूल फिस जमा करने गया छात्र रहस्यमय ढंग से हुआ गायब*

सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर गांव में बीते दिन एक 14 वर्षीय छात्र फीस जमा करने के लिए घर से कुछ पैसे लेकर स्कूल गया फिर शाम तक घर न लौटने की दशा में परिजनों ने काफी छानबीन किया लेकिन कुछ पता ना चला जिसके कारण परिजनों ने सदर कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली खबर के मुताबिक नारायणपुर गांव निवासी अमित कुमार शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा जो स्थानीय नगर के लिटिल फ्लावर स्कूल में पढ़ता है जो बीते दिन फीस जमा करने के नाम पर परिजनों से पैसा लेकर स्कूल गया ।शाम तक घर नहीं लौटने की बजह से काफी छानबीन के बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जानकारी ली । जिस पर स्कूल में यह पता चला कि यह लड़का स्कूल आया ही नहीं है ,जबकि लड़का के पिता गुजरात में वाहन चालाक का काम करता है। घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी सिंदुरिया गंगा राम यादव का कहना है मामला संज्ञान में है,मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

कमजोर पड़ी रिश्ते की डोर, सम्पत्ति के लिए भाई ने भाई की हत्या

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की रात …