*इंस्पेक्टर के सराहनीय कार्य को बॉर्डर लॉयर्स संस्था ने सराहा ,प्रेसिडेंट विनय कुमार पांडे ने दिया प्रशस्ति पत्र*

महराजगंज:-यातायात प्रभारी विनोद यादव अपने पुलिस बल के साथ जब गश्ती कर रहे थे 7 जनवरी 2021 की बात है।तभी चिउरहां वार्ड के नहर की पटरियों पर टहलता एक पाँच वर्ष का बच्चा दिखा था,दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आया तो विनोद यादव के ड्राइवर ने आशंका जताई थी।बच्चे के पास पहुँचे विनोद यादव ने बच्चे से बात करना चाहा तो पता चला कि बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था।यातायात प्रभारी विनोद यादव ने बच्चे को लेकर करीब के गाँव में पहुंचे लेकिन वहाँ लोग बच्चे को पहचानने से इनकार कर दिए थे।विनोद बच्चे को लेकर थाना कोतवाली पहुँचे जहाँ उसे भोजन व रहने का प्रबंध किया था।इनके इस कार्य को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने भी खूब सराहा था।

सामाजिक संस्था बॉर्डर लॉयर्स के प्रेसिडेंट विनय कुमार पांडे एडवोकेट ने अपने सहयोगियों के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनोद यादव को प्रशस्ति पत्र,प्रमाण पत्र व साल देकर उनके द्वारा किये गए कार्यों को सराहा और बताया कि समाज में स्वास्थ्य,शिक्षा, सुरक्षा, पोषण,यातायात एवं बाल कल्याण सम्बंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को हमारी संस्था पर ताम्र पत्र,प्रमाण पत्र, सम्मान पत्र व उपाधि देकर सम्मानित करती है।इस कार्यक्रम के दौरान बॉर्डर लॉयर्स के संस्थापक /प्रेसिडेंट वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ,वरिष्ठ पत्रकार व संस्था के महासचिव सत्य प्रकाश तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी ब्रजेंद्र श्रीवास्तव व कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …