*फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह इन दिनों बने चर्चा का बिषय*


महराजगंज/फरेन्दा- महराजगंज जिले के फरेन्दा क्षेत्र के बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी इन दिनों अपने काम करने के तरीके और आम जनता का सहयोग करने से काफी चर्चा का बिषय बन गये हैं
आज बरातगांड़ा/ रेहरवा में सड़क का शिलान्यास करने जाते समय रास्ते मे पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है !
आपको बता दें कि – फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने ग्राम सभा बरातगाड़ा में तमाम लिंक मार्गो का लोकार्पण किए लोकार्पण के बाद जूनियर विद्यालय रेहरवा पर एक सभा को संबोधित करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार सड़क ,बिजली , पानी के लिए कटिबद्ध है जगह – जगह सड़कों का निर्माण बिजली पानी का प्रबंध कर रही है । जिसके कड़ी में बरातगाड़ा ग्राम सभा के कत्यायनी माता मंदिर से के बरातगाड़ा देवी मंदिर जनकपुर छितौनिया तक का कार्य तथा बालक नगर में भी सड़क निर्माण उनका कार्य हुआ । स्कूल पर ग्रामीणों को भी संबोधित किया गया। उक्त संबोधन में विधायक ने कहा प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि गांव – गांव सडक घर – घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो , ग्रामीण घरों में पाइप से पानी की आपूर्ति कम है और जल जीवन मिशन के माध्यम से इसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य है, पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस 2019 के अवसर पर देश के सभी घरों को पाइप के द्वारा जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी जिसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, घरों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है

सरकार द्वारा एक अच्छी पहल है कि गांव – गांव संपर्क मार्ग से जुड़े अच्छे सड़क हो गांव – गांव बिजली से सुशोभित हो पेयजल सुविधा भी पर भी ध्यान दे रही है । भारत सरकार की पहल जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक “हर घर नल से जल देने की है। बताते चले क्षेत्रीय विधायक बजरंग बहादुर सिंह द्वारा यह भी कहा गया हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही लोगो की मूलभूत समस्यायों पर ध्यान देना शुरू किया चाहे बिजली हो, आवास हो, शौचालय हो, बेहतर सड़को का निर्माण हो या जलजनित बीमारियों से लोगो को सुरक्षित करने के लिए हर घर को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना हो, स्वच्छता की बात हो हर क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया हमारी सरकार ने ,उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत योगी सरकार आने के बाद केंद्र से आने वाली योजनाओं को जनजन पहुंचाया जा रहा है।

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …