*भारतीय किसान यूनियन उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*

*कोंच(जालौन)* भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा इस ज्ञापन में कहा गया है तीन विलो क्रषि विलो को सरकार द्वारा वापस लिया जाये समर्थन मूल्य को कानूनी अधिकार बनाकर समर्थन मूल्य के नीचे खरीद को अपराध की श्रेणी में घोषित किया जाये बिजली की दरे 2020 मे बड़ी उन्हे वापस लिया जाये किसानो पर दर्ज मुकदमे वापस लिये जाये पराली जलाने के नाम पर किसानो पर जुर्माना व सजा के प्रावधानो को वापस लिया जाये क्रषि कार्य के लिये किसानो डीजल आधे मूल्य पर दिया जाये अन्ना गोवंश से किसान की फसलो को बचाने को बचाने के लिये प्रत्येक गांबो में गोशाला ओ की व्यवस्था कर गोवंश को व्यवस्थित किया जाये किसान हित में देश हित मे किसान यूनियन सरकार से मांग करती है कि किसानों की मांगों को मानकर किसान हित मे नीतियां बनाई जाये इस अवसर पर डा केदारनाथ सिमिरिया डा पीड़ी निरजंन गोविंद सिंह गोरा रामसिंह रामप्रताप हरिनारायण जगदीश चन्दपाल कौशल महेन्द भैया लाल मोहित पटेल कमलकिशोर अरविंद भगवान सिंह शशि भूषण आजाद छितर सिंह सुनील कुमार प्रमोद पड़री बीरेंद्र अंडा राम राजा श्याम सुंदर सजंय जगत सिंह राजू वर्मा पप्पू सहित कई यूंनियन से जुड़े नेता मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

फिटनेस पॉइंट जिम में पावर लिफ्टिंग का हुआ आयोजन।

🔊 Listen to this महराजगंज:-परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित फिटनेस पॉइंट जिम में …