ठूठीबारी (महराजगंज) :-विगत दो दिन पहले सड़क पर अतिक्रमण व मलबे हटाने को लेकर मुनादी की गई । जिसमें सड़को पर बिखरे पड़े मलबे को व्यापारी हटवाते नजत आ रहे है । सड़क पर मलबे व टूटी आशियाना देख मायूस दिख रहे है । जो व्यापार की रवैया ठप से व्यापारी काफी परेशानी में बहुत झेलने के कगार पर है । जो उधर कोरोना की वजह से भारत नेपाल सीमा से बार्डर को सील कर के रखा गया है तो वही अतिक्रमण पर जेसीबी की मार ने सभी व्यापारी के चहरे को मायूस कर डाला । जिससे व्यापारियों की नींद उड़ गई है । जो बिक्री न होने से व्यापारी में बेचैनी छाई हुई है बता दे कि कोरोना काल से हुई लॉकडाउन व सीमा सील से व्यापारियों की आय की स्त्रोत डगमग हो गईं तो वही सड़क चौडीकरण व अतिक्रमण की मार ने हैरान कर डाला । जो आए की दिन बिक्री की स्त्रोत बहुत गीर गई है । जिसमे व्यापारी मणि चंद वर्मा राकेश वर्मा संजय जयसवाल राजेश रौनियार सुनील रौनियार परदेसी मुकेश निगम,श्याम निगम,श्यामू काफी परेशान दिख रहे है। स्थानीय व्यापारीयो का कहना है कि व्यापार ठप होने से काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।बिजली की आपूर्ति भी न होने से सभी के घर की उपयोगी काम भी अस्त व्यस्त है।
*ठूठीबारी संवाददाता -महेश रौनियार की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News