*टॉपटेन अपराधी ग्राम क्योलारी में पकड़ा गया*

*कोंच(जालौन)* पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में थाना रेंढर के एसओ योगेंद कुमार पटेल दरोगा घनश्याम सिंह सिपाही शिवकुमार सिपाही अशोक कुमार चालक सिपाही विनोद कुमार पटेल जब ग्राम क्योलारी में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर एक टॉपटेन अपराधी को एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल व एक 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया पकड़े गये अपराधी ने अपना नाम रिंकू बरार पुत्र सीताराम बरार निबासी ग्राम बदउआ थाना रेंडर बताया है एसओ योगेंद कुमार पटेल ने बताया है कि पकड़ा गया अपराधी एक टॉपटेन अपराधी है और अपराध करने में माहिर है पुलिस ने उसका चालान कर दिया है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …