सर्दी के इस मौसम मे गरीबो के साथ आये युवा*

*ठंड के इस गलन भरी सर्दी के बचाव के लिये वितरित किये कम्बल*

*इन युवाओ की इस कार्य की हो रही खूब तारीफ*

*गरीबो की सेवा से मन मे अपार खुशी मिलती है-जीतू पाटकार*

*कोंच(जालौन)* आज रविवार को नगर के युवा और टेलेंट क्लासेस के डायरेक्टर जीतू पाटकार अपने सहयोगी मित्रो के साथ नगर की सड़को पर उन गरीब असहाय वृद्ध जनो की तलाश में झुग्गी झोपड़ियो निकल पड़े और इस भीषण गलन भरी ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किये जब इन गरीबो ने यह देखा कि यह युवा कम्बल देने आये तो वह काफी खुश हुये और उन्होंने इन युवाओ को आशीर्वाद देकर कहा कि भगवान करे तुम आगे बढ़कर तररकी करो और खूब खुश होकर खूब दुआ देते रहे इस अवसर पर जीतू पाटकार ने कहा कि अब भीषण ठंड पड़ रही है ऐसे समय मे जब कोई भी संस्था आगे नही आई तो उनके मन मे यह विचार आया कि सबसे पहले यह शुभ काम किया जाये और उन्होंने यह काम किया इस कार्य से मन में अपार खुशी है उन्होंने कहा कि गरीबो की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होती है इस नेक काम मे युवा समाज सेवी निखिल गुप्ता अंकित दुबे अग्रवाल हरिओम अग्रवाल कृष्णा यादव आदि युवा उपस्थित रहे बता दे की इस भीषण गलन भरी सर्दी मे स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इन गरीबो के लिये कोई कम्बल वितरण नही किये गये ओर नही किसी संस्था या समाजसेवी आगे नही आये है केबल गरीबो के लिये तो बड़ी बड़ी बातें करने वाले समाजसेवी भी इस ठंड के मौसम में घरो में आराम फरमा रहे है उन्हें डर है कि कही उन्हें भी ठंड न लग जाये फिलहाल कोंच क्षेत्र में गरीबो के लिये सरकारी कम्बलो का वितरण भी नही किया गया है

जिला संवाददाता जालौन पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …