*कृषि बिल काले कानून को वापस ले केंद्र सरकार*

कैंम्पियरगंज- तहसील क्षेत्र के मुख्य बाजार मे किसान यूनियन के मंडल महासचिव आशीष कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में किसानों ने काले कानून को केंद्र सरकार द्वारा वापस करने को लेकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन उपजिलाधिकारी कैंपियरगंज को सौपकर अपनी बातों को रखा। आशीष कुमार अग्रहरी ने प्रधानमंत्री को दिए ज्ञापन में दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे हुए किसानों के समर्थन में कृषि विधेयक 2020 वापस लेने के संबंध में अपनी मांग को रखा महासचिव ने कहा कानून किसान संगठनों से विचार-विमर्श करके ही बननी चाहिए ताकि किसान और सरकार के बीच रहे सरकार को जबरन अपना कानून थोपना किसानों के साथ घोर अन्याय है । जिसको देश का किसान कभी भी स्वीकार नहीं करेगा । उन्होंने कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण 2020 कृषि सशक्तिकरण और संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक 2020 को वापस करने की मांग की है।
मांग करने वालों में सुधीराम मौर्य,छोटेलाल,मनोरमा,निर्मल, बृजलाल,राजेश्वर यादव,विश्वनाथ, पलटन प्रजापति,इंद्रेश राव, रामबरन मौर्य,ननकू भारती,मिश्री लाल राजभर,संतोषी निषाद, संतोषी साहनी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन सतर्क रहें जिसमें उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी कैंम्पियरगंज,थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह कैंपियरगंज,थाना अध्यक्ष पीपीगंज सत्य प्रकाश सिंह,एसएसआई नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव,शंभू दयाल मिश्रा, राजेश कुमार गुप्ता,सुशील चौरसिया,अतुल कुमार तिवारी मौजूद रहे।

पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी हाज़िरी लगाने में माहिर रोजगार अमरजीत

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)फर्जी हाज़िरी लगाने में माहिर रोजगार सेवक ने बिना साइड पर …