*पत्रकार पवन राठौर बने जिला मीडिया प्रभारी*

*कोंच(जालौन)* युवा जिला राठौर समाज कल्याण समिति के ऊर्जावान औऱ तेजतर्रार जिलाध्यक्ष आलोक राठौर ब्योनाराजा ने अपनी जिले की नवीन कार्यकारणी में नगर के युवा पत्रकार मुहल्ला पटेल नगर निवासी पवन राठौर को सम्मान देते हुये उन्हें जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है इस मनोनयन को लेकर राठौर समाज के युवाओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है इस मनोनयन को लेकर पवन राठौर ने कहा कि समाज के लिये उन्हें जो दायित्व दिया गया है उस दायित्व को वह पूरी ईमानदारी और बफादारी के साथ निभाउंगा औऱ इस संगठन को उचाईयो तक ले जाने का काम करेंगे

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …