महराजगंज – भले ही जिला प्रशासन ने बड़हरा लाला ग्राम सभा को ओ डी एफ ( खुले में शौच मुक्त ) घोषित कर दिया हो लेकिन हकीकत इससे कुछ अलग है । इस ग्राम सभा के आधे अधूरे पड़े शौचालय जिला प्रशासन के इन वादों की पोल खोल रहे हैं । इस ग्राम सभा मे स्थिति कुछ और ही है । मौके पर स्पष्ट देखा जा सकता है कि कहीं शौचालय आधा अधूरा बनकर पड़ा है । कहीं दरवाजा ही नहीं लगा है । कई लोगों का बिल्कुल भी नहीं बना है । जिससे लोग खुले में शौच के लिए मजबूर हैं ।और कई ऐसे भी लोग हैं जो पहली किस्त 6000 की पा चुके हैं परंतु ने दूसरी किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा है । जबकि उनका शौचालय पिछले 6 महीने से उपयोग में भी है ।
और कई ऐसे भी देखे गए जो ₹12000 ले लिए हैं परंतु निर्माण आधा अधूरा छोड़ कर उसमें लकड़ी ,बोरा और बालू आदि सामान रखते हैं ।
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है वहीं प्रधानमंत्री मोदीक्षके *स्वच्छ भारत मिशन* को कुछ अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी कार्यप्रणाली की वजह से प्रधानमंत्री जी के सपनों को पलीता लग रहा है ।
पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News