करीमनगर गाँव की महिला सफाईकर्मी बिना ड्यूटी आये भी ले रही वेतन, गंदगी का लगा अंबार-*

पनियरा(महराजगंज)कैम्पियरगंज -जहाँ एक तरफ सूबे के मुखिया योगी जी शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए दिन रात प्रयासरत हैं । वहीं शासन मे बैठे उनके निरंकुश नौकरशाह शासन के द्वारा प्रदत्त योजनाओं मे पलीता लगाने मे कोई कोर कसर नही छोड रहे हैं ।एक तरफ हर ग्राम सभा के पंचायत भवन , विद्यालय , और सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की व्यापक रुप से तैनाती की गयी है परन्तु निरंकुश अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत का आलम यह है कि बगैर ड्यूटी किये भी महीना समाप्त होते ही वेतन का आहरण कर लिया जा रहा है ।
करीमनगर ग्राम सभा में सुमन यादव बतौर सफाई कर्मी कार्यरत है । जो कि पिछले कई महीनों से अपने तैनाती ग्राम सभा में नहीं आ रही है । और प्रत्येक महीने का वेतन उठा रहे हैं । वहां के तमाम ग्राम वासियों ने शिकायत की है कि उक्त सफाई कर्मी गांव में कभी नहीं आती है । और इस महिला सफाईकर्मी के पति बगल के ग्राम सभा के ग्राम प्रधान हैं । जिसका धौंस दिखाकर लोगों को बरगला ती है । पूरे ग्राम सभा की सभी नालियां जगह-जगह से जाम हो चुकी हैं । और आलम यह है कि नाली का पानी सड़कों पर फैला हुआ है । जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । रास्ते से गुजरने वाले बड़े – बुजुर्ग और बच्चे कभी-कभी इस गंदे पानी पानी में गिर रहे हैं । और उन्हें चोटें भी आ जा रही हैं । करीमनगर के ही पूर्व ग्राम प्रधान रामसेवक शर्मा , प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय करीमनगर, प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय कनरी टोला ने बताया कि जब से सफाई कर्मी की तैनाती यहां हुई है तब से आज तक हम लोगों ने इसे कभी ग्राम सभा में देखा ही नहीं है । कई बार ग्राम प्रधान करीमनगर से शिकायत भी की गई परंतु उन्होंने कहा कि बगल के ग्राम सभा के ग्राम प्रधान की पत्नी है इसलिए मैं भी मजबूर हूं । और जब ग्राम प्रधान राजमन निषाद से इस बारे में पूछा गया कि आपके ग्राम सभा में तैनात सफाई कर्मी ड्यूटी पर बिना आए ही कैसे हर महीने वेतन ले रही हैं । और उनकी शिकायत आपने उच्चाधिकारियो को क्यों नही कि तो उन्होंने बताया कि हां यह बात तो सही है कि वह महिला सफाईकर्मी ड्यूटी पर कभी नहीं आती है । 2 या 3 महीने में उसका पति ₹ 200 पर एक या दो आदमी को लेकर आता है । और साफ सफाई करवा कर चला जाता है । वह भी इस बात से नाराज दिखे की सफाई कर्मी आखिर तैनाती स्थल पर क्यों नहीं आती है ।
जब उक्त संदर्भ में डीपीआरओ गोरखपुर से सम्पर्क करना चाहा गया तो नम्बर बन्द मिला । ए डी ओ पंचायत कैम्पियरगंज ने बताया कि मीटिंग मे हैं

पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …