दान उत्साह में यकता युवा क्लब ने किया सहयोग*

*ठूठीबारि (महाराजगंज)।* एकता क्लब के सहयोगी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के तत्वधान चाइल्डलाइन की टीम द्वारा गरीब असहयोग बच्चों की सहयोग के लिए 2 से 8 अक्टूबर तक दान उत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा था।चाइल्ड लाइन द्वारा बृहस्पतिवार को उत्सव का आयोजन ठूठीबारि में किया गया। वहीं असहाय बच्चों की सहयोग के लिए एक एकता युवा क्लब ने संस्था को बढ़-चढ़कर सहयोग किया है।संस्था के गरीब बच्चों को 120 किताबें 15 कापियां 20 पेन 100 मास्क और 2100 रुपया दे कर सहयोग किया गया एकता युवा कल्ब ठूठीबारी के अध्यक्ष- राजकुमार चौधरी मुन्ना मद्धेशिया पवन साहनी शहाबुद्दीन परशुराम द्वारा किया गया

ठूठीबारी-संवाददता – महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …