गडौरा(महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के नौवाबरी के समीप मेन रोड पर बाइक सवार केले के व्यापारी दिनेश पुत्र हरिनारायण सेमरहनी टोल बड़हरा चारागाह महराजगंज के निवासी है।दिनेश करीब शाम 5:00 बजे नौतनवा से केला पहुंचाकर पैसा लेकर आ रहे थे ठूठीबारी कोतवाली के समीप नैवाबरी के पास बाइक सवार दिनेश पर जान से मारने की कोशिश की गई हमलावर कर ₹95000 लेकर फरार हो गया बाइक से गिरने के बाद दिनेश बेहोश हो गया राहगीर ने देखा तो दिनेश के मोबाइल से घरवालों बताया घरवालों को आने पर निचलौल तहसील अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टर ने हालत को गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया।
सवांददाता गडौरा बाजार – महेश रौनियार की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News