चौक(महराजगंज):-विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा धर्मपुर के 50 वर्षीया ग्राम प्रधान रमावती देवी का आज सुबह इलाज के दौरान मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गया वह लम्बे समय से बीमार चल रही थी उनके मृत्यु का खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया आज परिजनों द्वारा उनका अन्तिम संस्कार दरहटा बैकुण्ठ धाम पर कर दिया गया उनके पति रूदल साहनी ने मुखाग्नि दी है ।क्षेत्र के पूर्व प्रधान सोनू पाण्डेय,मुंद्रिका,रामचन्द्र,
प्रमोद,सहित तमाम लोगो ने पीड़ित परिवार के घर पहुच कर ढांढस बंधाया साथ ही उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है ।
चौक से सवांददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News