माँ दुर्गा के मन्दिर में दिन दहाड़े हुआ चोरी सोने के नथिया और टिकुली हुआ गायब चोर पकड़ा गया*

गडौरा (महाराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया के समीप मैन रोड पर माँ दुर्गा के मंदिर में मूर्ति पर सोने का आभूषण लगा हुआ था । चोर कई बार मे एक एक कर के आभूषण गायब कर रहा था ।मंदिर के पुजारी सत्यदेव बिहारी इस बात को लेकर चिंतित और परेशान रहते थे। आज करीब शाम 4 बजे चोर अपने मंसूबो को कामयाब करते  पकड़ा गया ।पकड़े जाने पर मंदिर के पुजारी अगल बगल के लोगो को सूचित किया । चोर से पूछ ताछ करने पर पता चला कि कई बार यहा पर चोरी कर चुका है । चोर का नाम कश्यप पाण्डेय पुत्र बाबू नंद पांडेय मोहनापुर महाराजगंज का निवासी है।

गडौरा बाजार से संवाददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …