राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर निकाली गई झाँकी

सिंदुरिया(महराजगंज)माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन पूरा हो गया है।भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथि आए हुए थे. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया जब राम मंदिर की आधारशिला रख दी गई है और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम साभ नरायनपुर में बुधवार को दुर्गा मंदिर समिति के पुजारी नागेन्द्र पांडेय के नेतृत्व भगवान राम,लक्ष्मण,देवी सीता की की झाँकी निकाल कर पूरे ग्राम सभा मे घुमाया गया। आगे-आगे रथ पर राम,सीता एवं लक्ष्मण एवं हनुमान के रूप मे कलाकार रथ बैठे हुये थे।पीछे-पीछे भक्तगण जय श्री राम के नारे लगाते हुये चल रहे थे।महिलाये धार्मिक गीत गाते हुये चल रही थी। डीजे पर धार्मिक गीत चल रहा था आगे- आगे चलने वाले वाले भक्तगण झूमते हुये चल रहे थे,पूरा माहौल भक्तिमय लग रहा था। झांकी दुर्गा मंदिर परिसर से होते हुये रजवल पुल पर गया,वहां से होते हुये दक्षिण टोले से होकर पूरे ग्राम सभा का भर्मण किया।झांकी में पूरे ग्राम सभा के भक्तगणों ने भाग लिया। इस अवसर ग्राम प्रधान परमानन्द गुप्ता, धीरज पांडेय,मुकुल गुप्ता,महेंद्र, नरेंद्र, रवि प्रताप पांडेय, गोविंद गुप्ता, सुडू गुप्ता, समस्त ग्राम सभा वासी उपस्थिति रहें।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …