
*कोंच(जालौन)* शनिवार को थाना रेंडर पुलिस ने एक बड़ी सफ़लता प्राप्त की है मिली जानकारी में रेंडर थाने के तेजतर्रार एसओ योगेंद्र सिंह पटेल दरोगा दौलत राम शाक्य सिपाही शिव किशोर ने नावली गांव से एक टॉप टेन अपराधी बदमाश अरविंद उर्फ कडोरे चौबे पुत्र जगदीश चौबे निवासी ग्राम नाबली थाना रेंडर को एक 315 बोर तमंचे व तीन कारतूस 315 बोर जिंदा बरामद किये है इस बड़ी कामयाबी पर थाना रेंडर पुलिस काफी खुश है बताया गया है गिफ्तार किये गये इस टॉप टेन बदमाश पर करीबन 15 विभिन्न धाराओ में मुकदमे दर्ज है और यह टॉप टेन अपराधी है जिसकी पुलिस बराबर तलाश में थी थाना रेढ़र पुलिस ने इस बदमाश को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
Star Public News Online Latest News