*भाजपा विधायक पवन केडिया और एमएलसी देवेन्‍द्र सिंह का गनर निकले कोरोना पॉजिटिव

एस पी न्यूज(सवांददाता)कुशीनगर की हाटा सीट से भाजपा विधायक पवन केडिया और एमएलसी देवेन्‍द्र प्रताप सिंह का गनर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।*
*कुशीनगर के हाटा से भाजपा विधायक की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम आई। विधायक ने इसकी जानकारी अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्‍ट के जरिए भी दी। विधायक के पॉजिटिव आने के बाद साथ रहने वाले समर्थकों की बेचैनी बढ़ गई है।*
*सीएमओ डॉ. नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि हाटा विधायक ने तीन दिन पहले गोरखपुर के प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई थी। शुक्रवार की देर शाम उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। विधायक फिलहाल अपने आवास पर हैं। डॉक्टरों की टीम उनके आवास पर पहुंची है। आवास पर ही उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। विधायक ने 10 दिन पहले से खुद को परिजनों से अलग-थलग कर लिया था। उधर, एमएलसी देवेन्‍द्र प्रताप सिंह का गनर भी कोरोना वायरस से पीडि़त हो गया। शनिवार सुबह उसे गोरखपुर के फातिमा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।*

जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …