पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाने वाले शख्‍स की मौत, गुस्‍साई भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम

एस पी न्यूज(सवांददाता)*कुशीनगर के तरयासुजान थाना क्षेत्र के गौज़री नरोत्तम निवासी एक व्यक्ति की मौत इलाज कराकर घर वापस आते समय तमकुहीराज में हो गई। मृतक के परिवारीजन शव को दरवाजे पर रखकर मौत का कसूरवार चौकी प्रभारी तमकुहीराज और एक अन्य पुलिसकर्मी को ठहराते हुए धरने पर बैठ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा होने से चखनी चौराहे पर तमकुहीराज-सिसवा मार्ग लगभग आधे घंटे तक जाम रहा। मौके पर पहुंचे सीओ और नवागत थानाध्यक्ष तरयासुजान ने परिवारीजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।*
*गौरीनरोत्तम निवासी हसमुद्दीन ‌55 वर्ष का अपने भाई से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि पिछले 16 जून को उसके भाई की शिकायत पर तमकुहीराज चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया था। जहां पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। लेकिन बाद में हसमुद्दीन ने न्यायालय में धारा 156 (3) के तहत वाद दाखिल कर आरोप लगाया था कि चौकी प्रभारी व एक अन्य पुलिस कर्मी ने कुछ लोगों के प्रभाव में आकर उसे हिरासत में लेकर उस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया था।*
*न्यायालय में पुलिस के खिलाफ दाखिल मुकदमे में हसमुद्दीन ने चोट की मेडिकल रिपोर्ट लगाकर पुलिस पर तमाम आरोप भी लगाए थे।  परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस के मारने पीटने से उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी। गोरखपुर स्थित एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार की देर रात्रि गोरखपुर से घर वापस आते समय तमकुहीराज ओवरब्रिज चौराहे के समीप हसमुद्दीन की मौत हो गई।*
*शुक्रवार को दोपहर में मृतक के परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वहां भीड़ होने के चलते तमकुही-सिसवा मार्ग लगभग आधे घंटे तक जाम रहा। मौके पर पहुंचे सीओ संदीप वर्मा एवं नवागत थानाध्यक्ष तरयासुजान हरेन्द्र मिश्र ने उच्चाधिकारियों से वार्ता करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों की शिकायत को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ‌रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।*
*कांग्रेसियों ने की दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग*
तमकुहीराज। गौरी नरोत्तम निवासी हसमुद्दीन की मौत के मामले में कांग्रेसियों ने सीओ संदीप वर्मा को ज्ञापन सौंप दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तमकुही ब्लॉक के अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाय। इस दौरान छोटेलाल यादव, विनीत गुप्ता, शर्मा यादव, व्यास कुशवाहा, वकील अंसारी, अनिरुद्ध गुप्ता आदि मौजूद रहे।

जिला  सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …