नौतनवा(महराजगंज)महराजगंज में गुरुवार को 27 संक्रमित मिले। इनमें महराजगंज डाकघर के 14 कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं, नए संक्रमितों में चार आनंदनगर, चार महराजगंज शहर के हैं। जबकि घुघली, बृजमनगंज, सिसवा, महदेवा खुटवा व विशुनपुर के एक-एक शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई है।*महराजगंज डाकघर में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बाकी लोगों की जांच कराई गई। इसी बीच एक और कर्मचारी संक्रमित मिला तो मंगलवार को सील कर दिया गया था। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में डाकघर के 14 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।*
*सात मरीज ठीक होकर घर लौटे
गुरुवार को जिले के सात मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब तक जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है।*
*गुरुवार को जिले में 27 संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें कोविड केयर हास्पिटल पुरैना में भर्ती करा दिया गया है। इसके साथ ही सात लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
डॉ. उज्जवल कुमार, डीएम*
*कोरोना मीटर*
अब तक कुल संक्रमित 419
अब तक ठीक हो चुके 289
अब तक कुल मौत 06
एक्टिव केस 124
*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*