मदर हुड केयर व महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान के द्वारा ग्रामीणों में  माक्स,सेनिटाइजर,सेनेट्री पैड किया गया वितरण*

एस पी न्यूज(महराजगंज)घुघली ब्लाक अंतर्गत  बिरैची गांव में मदर हुड केयर व महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान के द्वारा मंगलवार को ग्राम प्रधान सुनीता देवी की उपस्थिति में माक्स,सेनेटाइजर, सेनेट्री पैड 120 ग्रामीणों में वितरण किया गया,जिसमे सहायक समन्वयक अमजद ने ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी के विषय मे बताने के साथ साथ माक्स,सेनिटाइजर, सही तरीके से उपयोग करने के लिए बताया,जिसमे जिला समन्वयक मुकेश चन्द श्रीवास्तव, व ब्लाक समन्वयक विनय कुमार पटेल,सहायक ब्लाक समन्वयक अमजद व स्वास्थ्य मित्र कामिनी जायसवाल, संजय कुमार परतावल समन्वयक सहीत आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

मदर हुड केयर व महिला एवं बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान के द्वारा ग्रामीणों में  माक्स,सेनिटाइजर,सेनेट्री पैड किया गया वितरण*

सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …