गोरखपुर  पुलिस के ऑपरेशन क्‍लीन से दहशत में अपराधी, डबल मर्डर के साजिशकर्ता राणा ने किया आत्‍मसमर्पण*

एस पी न्यूज(सवांददाता)*चचेरे भाइयों की हत्या के साजिशकर्ता राणा प्रताप ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी तलाश में जुटी पुलिस हाथ मलती रह गई। पहली बार राणा जब पकड़ा गया था तब पुलिस की लापरवाही से तीन दिन के अंदर ही जमानत पर बाहर आ गया था। अफसरों ने सख्ती शुरू की तो आनन-फानन में उसके खिलाफ वांरट जारी करते हुए घर पर नोटिस चस्पा किया गया था। एसएसपी ने राणा पर इनाम भी घोषित किया था।*
*अब सरेंडर के बाद एक बार फिर स्थानीय पुलिस की मेहरबानी बताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि लगातार दबिश के बाद दबाव के चलते ही उसने सरेंडर किया है। झंगहा में गौरीघाट बंधे के किनारे 24 मई को खोराबार के रामनगर कड़जहां गांव के रहने वाले चचेरे भाइयों दिवाकर निषाद और कृष्णा निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 31 मई को झंगहा पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर तीन साजिशकर्ताओं और शरणदाता समेत नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।*साजिशकर्ता बताए जा रहे जंगल रमलखना के रहने वाले राणा प्रताप सिंह, पोछिया ब्रह्मस्थान गांव के शशि यादव और आरोपितों को शरण देने वाले ईंट भट्ठा मालिक गगहा के गजपुर निवासी सोनू चौधरी को तीन दिन में ही जमानत मिल गई। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि इनके खिलाफ गंभीर धाराओं हत्या और साजिश में रिमांड नहीं ली गई थी। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के निर्देश पर थानेदार ने आठ जून को दोबारा राणा प्रताप के खिलाफ वारंट लिया और उसके घर नोटिस चस्पा कराई तथा एसएसपी ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। उधर, राणा प्रताप परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया था।*

जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …