एस पी न्यूज(सवांददाता)*गोरखपुर जिले में एसएसआई समेत सात पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कैंट थाना परिसर को रविवार को कंटेनमेंट जोन व हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। 48 घंटे तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया। गेट पर तैनात पुलिसकर्मी समस्या लेकर आने वाले लोगों को पुलिस चौकी पर भेज रही है।*दो दिन तक थानाक्षेत्र के पुलिस चौकियों पर फरियाद सुनी जाएगी। इस क्षेत्र में पैडलेगंज, बेतियाहाता, इंजीनियरिंग कॉलेज, एम्स, एयरफोर्स, रेलवे स्टेशन और मोहद्दीपुर चौकी आती हैं। अब पुलिसकर्मी थाने आकर केस दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई कराएंगे। साथ ही कम से कम अपराधियों की धरपकड़ होगी।*
*अगर अपराधी या छोटे मोटे मामलों के आरोपित पकड़े भी जाएंगे तो उन्हें पुलिस चौकियों पर ही रखा जाएगा और वहीं से अस्थायी जेल भेजवाया जाएगा। रविवार को थाना परिसर में चहल-पहल नहीं थी। कैंट इंस्पेक्टर अपने केबिन में बैठे रहे। कार्यालय खाली रहा। गेट पर दो पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहे।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट