*कल से 20 दिनों तक रोज दिखेगा अंतरिक्ष से आया खूबसूरत चमकदार मेहमान*

14 जुलाई 2020 यानी कल से अगले 20 दिनों तक के लिए आसमान में एक खूबसूरत मेहमान आ रहा है. इस बार आप मौका चूके तो फिर यह अगले 6000 सालों तक नजर नहीं आएगा. एक प्यारा सा धूमकेतु यानी कॉमेट भारत के ऊपर से गुजरता हुआ दिखाई देगा. यानी आप अपनी खुली आंखों से 14 जुलाई से लेकर अगले 20 दिनों तक हर सुबह रोशनी होने से ठीक पहले 20 मिनट के लिए इसे देख सकते हैं. अंतरिक्ष से आए इस मेहमान का नाम है नियोवाइज. (फोटोः नासा/ट्विटर)

Check Also

बसवार में विकास कार्य ठप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

🔊 Listen to this अन्नपूर्णा भवन बना पशुओं का ठिकाना, मनरेगा पार्क अधूरा – लाखों …