
14 जुलाई 2020 यानी कल से अगले 20 दिनों तक के लिए आसमान में एक खूबसूरत मेहमान आ रहा है. इस बार आप मौका चूके तो फिर यह अगले 6000 सालों तक नजर नहीं आएगा. एक प्यारा सा धूमकेतु यानी कॉमेट भारत के ऊपर से गुजरता हुआ दिखाई देगा. यानी आप अपनी खुली आंखों से 14 जुलाई से लेकर अगले 20 दिनों तक हर सुबह रोशनी होने से ठीक पहले 20 मिनट के लिए इसे देख सकते हैं. अंतरिक्ष से आए इस मेहमान का नाम है नियोवाइज. (फोटोः नासा/ट्विटर)

Star Public News Online Latest News