Breaking News

एसएसबी ने किया 2 पिकअप कनाडियन मटर बरामद*

*ठूठीबारी (महराजगंज)*ठूठीबारी इन दिनों तस्करी इन दिनों जोरो से आय दिन हो रहा हैं आय दिन जोरो से कनाडियन मटर लादते हुए एसएसबी ने मटर लादते हुए पकड़ा 2 पिकअप मटर बरामत किया
राजाबारी में जिस गोदाम में छापेमारी हुई है उस गोदाम से कई बार छापा मारा गया। जिसमे सैकड़ो बोरी कनाडियन मटर पकड़ी गई थी। लेकिन अब तक उस गोदाम में तस्करी का सामान रखा जाता है। आज फिर उसी गोदाम से लोड करते हुए 2 पिकप मटर जिसका नम्बर यूपी 56टी ए टी 0869 व यूपी 56टी ए टी 0699 पकड़ी गई। जबकि1 पिकप मटर छापेमारी के पहले निकल चुकी थी। उक्त छापेमारी में एसआई वीरेंद्र सिंह, सिपाही सतीश यादव, अंगचुक डोरजे मय फ़ोर्स व कस्टम निचलौल नरेंद्र रस्तोगी रहे। पकड़े गए पिकप सहित मटर को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़ा गया माल रवि गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी राजाबारी का बताया गया।

सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …