ठूठीबारी(महराजगंज)महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र की रहने वाली पूनम त्रिपाठी पत्नी चतुर्भुजी त्रिपाठी ग्राम परागपुर पोस्ट थाना निचलौल जनपद महाराजगंज कि प्रार्थिनी ने बताया कि कल रात 10:00 बजे के आसपास अपने घर के छत पर लेटी हुई थी उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष के आस पास है।हमारे घर में घुसकर अटैची में रखा ₹30000 एक सोने की लॉकेट कान की झाली एक महंगा मोबाइल एंड्राइड लेकर भाग गए शोर होने पर घर के अन्य सदस्य तथा गांव के लोग जाग गए तो शोर मचाते हुए पीछा किया लेकिन उक्त चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हुए
राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने इस घटना की घोर निंदा की और महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक से मांग की इस घटना का जो भी दोषी हो जल्द से जल्द इसका खुलासा हो और प्रार्थिनी के सारे सामान वापस हो।
सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News