वन विभाग नेअजगर को पकड़ जंगल मे छोड़ा*

परसौनी(महराजगंज) सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के नाथनगर बीट क्षेत्र के ग्राम सभा कम्हरिया कला निवासी भुलई के घर मे बुधवार को एक अजगर घुस रहा था। मुखिया ने जब शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। लोगो ने किसी तरह अजगर को एक टोकरी से ढक दिया। और वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ जंगल मे छोड़ दिया। इस दौरान वन दरोगा दीपचन्द थापा, योगेंद्र माली आदि लोग मौजूद रहे। रेंजर रवि कुमार गंगवार ने बताया कि अजगर को जंगल मे छोड़ दिया गया है। जंगल के किनारे होने की वजह से अक्सर जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते है। पानी से बचने के लिए अजगर गांव की तरफ आ गया था।

संवाददाता – रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

मिठौरा क्षेत्र पंचायत मनरेगा में बड़े पैमाने पर धांधली

🔊 Listen to this महराजगंज :- विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन …