सुभाष नगर एव गाँधी नगर में निकली साइकिल यात्रा

*प्रदेश में कानून व्यववस्था बदहाल है-छोटू टाइगर*

*कोंच(जालौन)* सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी आह्वान सन्देश साईकिल यात्रा जन जन तक पहुचाने के उद्देश्य आज छठवें दिन सुभाष नगर एव गाँधी नगर में सपा नगर अध्यक्ष छोटू टाईगर के नेतृत्व में निकाली गई जिसमें पार्टी नेताओं के साथ घर घर आव्हान पत्रक वितरण किये गए इस मौके नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर ने कहा कि कानपुर की घटना से यह लग रहा है कि कानून व्यवस्था ठीक नही है अभी तक प्रदेश की पुलिस मोस्टवांटेड अपराधी विकास दुबे को पकड़ ने में नाकाम रही आज प्रदेश में अप राधों का बोल बाला है पर नगर पालिका के वार्ड सभासद सुल्तान राईन नगर पालिका के सभासद नसीम निहारिया,डॉ शिवम यादव सचिन यादव दाऊ सौरभ झा मोनू वॉबी वर्मा सोबी मंसूरी दिवाकर सोनी विशाल ठाकुर,अंकित यादव श्यामू यादव सचिन यादव जीतू राठौर आदि लोग मौजूद रहे

*जिला सवांददाता-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …