*इस वर्ष स्थगित रहेगा इटहिया मंदिर सावन मेला, दुकानें भी नही लगेंगी*

महराजगंज। जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने बताया है कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के अन्तर्गत कोरोना मरीजो के लगातार बढ़ने और इटहिया शिव मन्दिर के निकटवर्ती ग्राम प्रधानो, बुद्धिजीवी व्यक्तियों तथा अधिवक्ताओ व आम जनता द्वारा मेला समिति से सावन मेला को स्थगित करने की माग की जा रही थी। ऐसी परिस्थिति में जबकि मेले में सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होगा व एक दुसरे को सम्पर्क में आने भी से नही रोका जा सकता है। इसलिए ऐसे स्थिति में मेला स्थगित किया जाना उचित होगा। । मेला समिति के प्रस्ताव पर सावन मेले को स्थगित किया गया है । जिलाधिकारी ने कहा है कि मेले में अस्थायी दुकाने, झुले व अन्य प्रकार के खेल खिलौने के सामान की दुकाने भी नही लगेगी ।

संवाददाता- सूरज मद्धेशिया

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …