*नौतनवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डॉ0 सुलेखा तिवारी ने एक पत्र जारी किया*

नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान को शासन के इस दिशा निर्देश कि “इस बार गर्मियों की छूट्टी व उत्तर- प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान शिक्षणकार्य बाधित होने से बच्चे मिड डे मिल का उपभोग नही कर सके इसके बदले सरकार ने उन सभी छात्राओं को राशन के साथ ही साथ उस पर खर्च होने वाले वस्तुओं के बदले कन्वर्जेंस कॉस्ट (रकम) देने के निर्देश से अवगत कराया तो श्री खान ने उन बच्चो व उनके अभिभावको तक इस सूचना को पहुचाने के लिए सोसल मीडिया का सहारा लिया और इसके लिए श्री खान ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज को उनकी दूरदर्शी सोच के लिए बधाई दिया और स्कूल की कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी अध्यनरत छात्राओं से अपील किया कि आप समय से अपना या अपने अभिभावक के बैंक खाता न0 के साथ अपना नाम,पिता का नाम,माता का नाम,कक्षा, मोवाइल न0 तथा आधार न0 दो दिन के अन्दर स्कूल को उपलब्ध करा दे ताकि सूचना भेज कर उसका लाभ छात्राओ तक पहुचाया जा सके*।

*संवाददाता-श्याम निगम*

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …