यूपी के जनपद महराजगंज चौक बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी निवासी का बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमे दोनो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी निवासी फुलेमान उम्र 55 क्षेत्र के बरोहिया स्थित एक बैंक पर पैसा निकालने जा रहे थे। अभी बैक के करीब पहुंचे हुये थे कि सामने से आ रहे नशे में धुत एक बाइक सवार ने उनके बाइक में ठोकर मार दिया जिसमें दोनों मौके पर गिर गये। जिसमे फुलेमान उम्र को चोटें आयी। वही नशे में धुत दूसरे बाइक सवार को हल्की चोटें आयी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल को एक अस्पताल में भर्ती कराया। और परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों घायल फुलेमान को घर लाये।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट