*भगवान श्री कृष्ण को शराबी बता फंसे मोरारी बापू* *श्री कृष्ण भक्तो में दिखी नाराजगी*

भगवान श्री कृष्ण पर अभद्र टिपडी करने को लेकर पूरे अहीर समाज मे रोष है यदुवंशी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष नन्द जी ने महाराष्ट्र के जलना के सदर बाजार पुलिस स्टेशन पर f.i.r करवाये उन्होंने बताया की विदेशो से पेट्रो डॉलर के रूप में करोड़ो रूपये की फंडिंग के चलते दुस्ट, दुराचारी ,नीच,अधम,पापी मुरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण और भगवान बलराम जी को शराबी व उनकी संतानो को चोर कहकर देश के हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को दुखाने का दुष्ट कार्य किया है राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दू समाज ने मुरारी बापू को सबक सिखाने के लिए जल्द से जल्द कोई योग्य फैशला लेना चाहिए ऐसे कथाकारों को सबक सिखाने की सख्त आवश्यकता है
भगवान श्री कृष्ण व उनके परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी के चलते यदुवंशी क्षत्रिय महासभा की ओर से मनीष नन्द ,सुनील पहलवान खरे,जगदीश गौड़,अर्जुन गोरक्षक आदि श्री कृष्ण भक्तो ने सदर बाजार पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर पी आई देशमुख साहब को ज्ञापन सौंप कानूनी कार्यवाही की विनती की

*स्टार पब्लिक न्यूज़*
*पी एल यादव*

Check Also

बच्चों की थाली से गायब है फल और दूध की प्याली,

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर ढेशो में अध्ययनरत बच्चों …