महराजगज। प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नही होती जिसके अंदर हुनर होता है लाख परेशानियो के बाबजूद अपनी मंजिल तय कर लेता है। ऐसा ही एक वाक्य निचलौल नगर के अंतर्गत आजाद नगर मुहल्ले की रहने वाली एक लड़की का है जो संसाधनों की कमी के बाबजूद भी टिक टॉक पर वीडियो बनाकर अपलोड की और आज पूरे क्षेत्र में चर्चित होकर अपनी नई पहचान बना ली है।
निचलौल नगर के आजाद नगर मुहल्ले की रहने वाली अंजली चौहान टिक टॉक पर डांस का वीडियो अपलोड करती है। जिसको लाखों लोग लाइक करते है और अंजली के फैन फॉलोवर बन गए है। अंजली बताया कि वह पहली वीडियो 20 अक्तूबर को अपलोड की थी जिसको काफी लोग पसंद किए थे तभी से मेरा मनोबल ऊंचा उठा और मैं फिल्मी गानों पर डांस कर वीडियो अपलोड करती हूँ जिसको आज लाखों की संख्या में लोग लाइक और कमेंट करते है। उन्होंने बताया कि पहले तो मेरे परिजन इसको लेकर काफी नाराजगी व्यक्त करते थे और वीडियो बनाने को मना करते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है परिजन अब मुझे रोकते नही अब सपोर्ट करते है। अंजली का कहना है कि मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित उनके प्रेरणाश्रोत है जिनका वीडियो देखकर मैं सीखती हूँ। वही माता का कहना है कि मेरे पांच लड़को में सबसे छोटी अंजली की अब लोग तारीफ करते है तो बहुत अच्छा लगता है।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट